-पवन कुमार जैन
सीली हुई लकड़ी
जलती नहीं
केवल सुलगकर धुआं देती है।
लकड़ी में छिपी हुई
पानी की चंद बूंदें
उसके मौलिक गुण
प्रज्जवलन को, रोक देती हैं
और मजबूर करती हैं
कि वह जलकर
न तो रोटी बनाए
और न ही चिता जलाए
बल्कि आग को
धुएं में बदलकर, आंखों में घुसकर
लोगों को सुख देने की बजाए
बेवजह रूलाए।
लकड़ी का पानी से
असमय मिलन
उसे अपनों से
अलग कर देता है।
उसके अपने
यह सूखी लकडियां
रोटी पकाकर, चिता जलाकार
अपनी अस्मिता साकार कर
धू-धू कर खुश होती हैं।
जबकि सीली हुई लकड़ी
अपने अंदर घुसे पानी को
आँसू बनाकर
बाहर निकालने का
करती रहती है अथक प्रयास।
A Hindi Poem (Nayi Kavita) by Pawan Kumar Jain
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सर्वाधिक लोकप्रिय रचनाएं
-
ग़ज़ल -चाँद शेरी वहाँ पर अम्न क्या होगा, सुकूँ की बात क्या होगी ? ‘ जहाँ बारिश लहू की हो, वहाँ बरसात क्या होगी ?’ कभी मेरठ, कभी दिल...
-
जज़्बात कोई खेल दिखाने का फ़न नहीं -रमेश तैलंग दुःख दर्द की मिठास को खारा नहीं बना. खामोशी को ज़ुबान दे, नारा नहीं बना. जिसने जमीन...
-
वह आजादी कहाँ मिली? रजनीकांत शुक्ल जैसी तुम कहते थे साथी, वह आजादी कहाँ मिली? जनगण के मन की अभिलाषा, आखिर जाकर कहाँ फली? आज द्रौपदी न...
-
-अदम गोंडवी- वेद में जिनका हवाला हाशिये पर भी नहीं, वे अभागे आस्था, विश्वास लेकर क्या करें? लोकरंजन हो जहाँ शम्बूक-वध की आड़ में, ...
-
- अशोक चक्रधर - ये हंसी भी चीज़ करामाती है, आती है तो आती है नहीं आती है तो नहीं आती है. आप कोशिश करते रहिये हंसाने की नहीं आएगी, ...
-
नाम बड़े दर्शन छोटे -काका हाथरसी नाम-रूप के भेद पर कभी किया है गौर? नाम मिला कुछ और तो, शक्ल-अक्ल कुछ और शक्ल-अक्ल कुछ और, नैनसुख ...
-
दर्द को हम बाँट लेंगे - रश्मि प्रभा तुम्हें क्या लगता है मुझे शाखों से गिरने का डर है तुम्हें ऐसा क्यूँ लगता है कैसे लगता है तु...
-
कमसिन, सुंदर, अविवाहित लड़कियां -रंजना जायसवाल कस्बों और छोटे शहरों, दुकानों में भी दिख रही हैं आजकल काम करती हुई कमसिन, सुंदर, अविवा...
-
–सुरेश उजाला भीड़– खुश रहती है उत्सव–पर्व आयोजनों में भीड़– खामोश हो जाती है गम–दु:ख दर्द में भीड़– उग्र हो उठती है समस्या–आंदोलन जनहित और उ...
-
जय बोलो बेईमान की! -काका हाथरसी- मन मैला , तन ऊजरा , भाषण लच्छेदार ऊपर सत्याचार है , भीतर भ्रष्टाचार झूठों के घर पंडित बाँच...

0 टिप्पणियॉं:
एक टिप्पणी भेजें